सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर बिहार में सक्रिय बने हुए हैं. वे लगातार सूबे के जिलों में पहुंचकर जनता का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी बीच खबरें आ रही थी कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वहीं, आज उन्होंने 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान ने राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने बिहार में अपराधिक घटनाओं में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता भी जताई.
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि, आशीर्वाद यात्रा उनकी पहली प्राथमिकता है और उनका ध्यान अभी उस पर ही केंद्रित है. बता दें कि, आज राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शरद यादव से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान को लेकर मीडिया के सामने कहा था कि, वे चाहते हैं कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान एकजुट हों. वहीं, इस बयान को लेकर चिराग पासवान काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि, लालू जी ने मेरे पिता के साथ काम किया है. व्यक्तिगत तौर पर दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध थे.
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, इसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं. लेकिन, अभी भी उनकी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा ही है. वहीं, आज चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि, बिहार में इन दिनों काफी मुद्दे गरमाए हुए हैं. वहीं, उन सभी को लेकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पीएम मटेरियल’ को लगता है पेगासस मामले की जांच होनी चाहिए और सृजन घोटाले का क्या होना चाहिए ? जांच ठंडे बस्ते में पड़े रहना चाहिए। नल-जल घोटाले की जांच और दोषियों को दंडित नहीं होना चाहिए ? पर उपदेश कुशल बहुतेरे….”