प्रेस कांफ्रेंस के जरिये चिराग पासवान ने अपनी बातों को रखा, चाचा पारस पर खूब बरसे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: चिराग पासवान ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और इस दौरान उन्होंने अपनी बातों सभी के समक्ष रखा. इस दौरान वे अपने चाचा पशुपति पारस पर जबरदस्त बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपने चाचा से बहुत बात करने की कोशिश की लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया. यदि वे पहले बोलते तो उन्हें ही संसदीय दल का नेता बना देता. मैंने हमेशा परिवार और पार्टी को एकजुट में रखने की कोशिश की है.

साथ ही कहा कि, यह पहली बार नहीं है जब एलजेपी को तोड़ने की कोशिश की गयी है. बल्कि इससे पहले भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है. साथ ही कहा कि, उनके चाचा को गलत तरीके से नेता चुना गया है और लोजपा का संविधान कहता है कि अध्यक्ष को ऐसे हटाया ही नहीं जा सकता है. बता दें कि, इससे पहले खबर सामने आई थी कि चिराग पासवान के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है और वे आज किसी भी तरह का प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे.

लेकिन, वह अब सबके सामने आ चुके हैं और अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे चाचा पशुपति कुमार पारस, चचेरे भाई प्रिंस राज समेत बगावत करने वाले सभी 5 सांसदों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखे. वहीं, इस मामले में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी भी लिखी जिसमें उन्होंने उनके चाचा को नेता बनाये जाने के फैसले पर समीक्षा करने की मांग की है. साथ ही उन्हें दल का नेता चुनने के लिए कहा है.

Share This Article