सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार तैयारी में जुटे हैं. लोजपा सुप्रीमो ने आज 119 प्रत्याशियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 119 प्रत्याशी शामिल हुए. बैठक में यह तय हुआ कि NEE-TJEE के बच्चों को उनके सेंटर तक पहुचाने में लोजपा के हर कार्यकर्ता मदद करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे विश्वास है की पार्टी के सभी साथी NEET- JEE के बच्चों के लिए मदत करने आगे आयेगें.
चिराग ने चुनाव को लेकर कहा की पार्टी चुनाव के लिए तैयार है, जनता का मन सुरक्षित चुनाव का है. बैठक में चिराग ने नीतीश कुमार को NEET-JEE के बच्चों की समस्या को लेकर भेजे पत्र का भी ज़िक्र किया।.राग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार से NEET-JEE को लेकर बात हुई है.सूत्रों के अनुसार NDA में सीटों के बटवारे का फार्मूला तय हो गया है.चिराग पासवान को 28 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं और बीजेपी-जेडीयू के बराबर बराबर सीटों पर लड़ने की संभावना है.जीतन मांझी को भी NDA में 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं.सूत्रों के अनुसार मांझी को 6 विधान सभा और एक विधान परिषद् की सीट देने के लिए NDA तैयार है.