BJP कैंडिडेट श्रेयसी सिंह को चिराग पासवान ने बताया छोटी बहन, जमुई की जनता से मांगे वोट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह के बेटी और नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह के लिए चिराग पासवान ने जमुई की जनता से वोट मांगा है। बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी को अपनी छोटी बहन बताते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की अपील चिराग पासवान ने की है।

चिराग पासवान की बीजेपी से दोस्ती अब सामने आने लगी है। एलजेपी सुप्रीमो और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने अपने क्षेत्र के लोगों से बीजेपी की कैंडिडेट श्रेयसी सिंह को वोट करने की अपील की है। चिराग ने श्रेयसी का खुल कर समर्थन किया है।

श्रेयसी के समर्थन में उन्होनें ट्वीट कर लिखा है कि ‘जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं।लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदत करें। भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे। जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।’

बता दें कि चिराग अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं अपने प्रत्याशियों के लिए वर्चुअल कैंपेनिंग ही कर रहे हैं. चिराग ने ट्वीट कर श्रेयसी सिंह को जीत दिलाने की अपील की है लेकिन इस ट्वीट में भी उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर हमला बोलना नहीं भूला है। चिराग ने लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की इस बार के चुनाव में श्रेयसी सिंह की मदद करें।

 

Share This Article