City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान ने लगाया उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधान सभा सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग जारी है.पुरुषों से ज्यादा महिलायें मतदान कर रही हैं. वोटिंग की रफ़्तार धीमी है. कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 57 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें एक लाख 35 हजार 178 पुरुष और एक लाख 21 हजार 974 महिला मतदाता शामिल हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 27 हजार 242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें एक लाख 76 हजार पुरुष मतदाता जबकि एक लाख 51 हजार 234 महिला मतदाता शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 716 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है. इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र हैं. इनमें से 110 सहायक मतदान केंद्रों को महिलाओं के मतदान के लिए तय किया गया है. चार सहायक बूथों पर मुख्य मतदान केंद्र परिसर से बाहर होने से सामान्य मतदाताओं के लिए मतदान करने के लिए बनाया गया है.चुनाव आयोग ने हर बूथ पर कम से कम 50 माक पोल कराने का निर्देश दिए हैं. माक पोल सुबह सात बजे से 90 मिनट पहले शुरू करने का निर्देश दिया गया था. दो प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट नहीं आने पर सिर्फ 15 मिनट इंतजार करने का निर्देश था. अगर किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट बूथ पर उपस्थित नहीं होते हैं तो 75 मिनट पहले माक पोल की प्रक्रिया शुरू करने की गाइडलाइन दी गई थी.

मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 310 बूथ बनाए गए हैं, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 406 बूथ स्थापित किए गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 110 सहायक मतदान केंद्रों को महिलाओं के मतदान के लिए समर्पित किया गया है. महिलाओं के लिए तय बूथों पर महिला मतदान कर्मी और महिला सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. विधानसभा चुनाव में महिलाओं को लेकर यह पहली बार प्रयोग किया जा रहा है.

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) ने चुनाव आयोग से उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत की है. उन्‍होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रचार की समयसीमा खत्‍म होने के बाद भी सरकार के कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल के नेता क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा चुनाव में प्रशासनिक तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.