चिराग पासवान फिर भड़के सीएम नीतीश पर, कहा-सिर्फ बेरोजगारों पर लाठी चलाना आता है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने हिजाब  मामले को लेकर राजनीतिक दलों को वोट बैंक के लिए बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। चिराग पासवान ने कहा कि पहले तथ्य सामने आने चाहिए कि क्या पहले से संस्थान में ड्रेस कोड लागू था या रातों-रात हिजाब पर पाबंदी लगाई गई है। देश में पांच राज्यों में चुनाव है ऐसे में राजनीतिक दल वोट बैंक के लिए हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है। ड्रेस कोड का पालन हर जगह होना चाहिए ड्रेस कोड हर शिक्षण संस्थान में पहले से लागू रहता है।

ड्रेस कोड से सहमत हैं तो नामांकन लेते हैं नहीं तो दूसरे जगह लेते हैं। अगर रातों-रात फैसला लिया गया या रातों रात ही हिजाब पर पाबंदी लगाई गई यह भी गलत है। राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोगों को सुट करता हिंदू-मुस्लिम को लड़ाओ और अपना वोट बैंक साधो, यह बहुत गलत है। बिहार के विशेष राज्य को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के भ्रष्ट अधिकारियों के जेब में पैसा चला जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज विशेष राज्य का दर्जा सुझ रहा है जब वह चुनाव लड़ रहे थे. तब विशेष राज्य की मांग क्यों नहीं रखते है, 2019 2020 में चुनाव लड़ा उसमें शर्त क्यों नहीं रखी गई महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुई थी. उस समय क्यों नहीं शर्त रखी गई यह सिर्फ लोगों को ठगने और झुनझुना दिखाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा का राग अलापा जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को हजारों करोड़ों का पैकेज दिए हैं. उस पैसा का क्या हुआ पहले मुख्यमंत्री यह बताएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ एक ही रास्ता आता है सिर्फ लाठी चलाना, बेरोजगार छात्र आवाज उठाते हैं तो उस पर लाठी चलाई जाती है कोई भी अपनी आवाज उठाती है तो उस पर लाठी चलाई जाती है मुख्यमंत्री बिहार की जनता की आवाज दबाने के लिए सिर्फ लाठी चलाने का काम करते हैं बिहार में अपराध चरम पर है लगातार हत्याएं हो रही है नीतीश कुमार ने कहा था कि दलित की हत्या होगी तो सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन आज तक किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली है। दरअसल चिराग पासवान कल देर रात बेगूसराय के बाजितपुर में अपने रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article