‘पासवान’ के ‘चिराग’ ने कहा-‘नीतीश के अलावा एनडीए मे किसी चेहरे पर चर्चा की भी जरूरत नहीं
’सिटी पोस्ट लाइवः लोजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर यह दुहराया है कि 2020 में नीतीश कुमार हीं सीएम का चेहरा होंगे। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा को कोई संदेह नहीं है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार हीं सीएम का चेहरा होंगे। नीतीश कुमार बेहद खूबसूरती के साथ लंबे समय से बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके अलावा किसी दूसरे चेहरे पर चर्चा की भी जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता जरूर कुछ बयान देते रहते हैं लेकिन यह बयान अधिकृत नहीं है। बिहार बीजेपी की ओर से पुराने प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। नये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इस तरह की कोई बात नहीं की है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है लिहाजा अधिकृत बयान के बिना कोई ट्प्पिणी ठीक नहीं है।
लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि बिहार में विपक्षी एकता बस भम्र है। जहां एक मंच पर कई कई सीएम पद के दावेदार जमा हो वो गठबंधन चल हीं नहीं सकता। बिहार में महागठबध्ंान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है।