चिराग ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CAB को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

City Post Live - Desk

चिराग ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CAB को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

सिटी पोस्ट लाइव : असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. यही नहीं अरुणाचल प्रदेश, मेघालय समेत अन्य राज्यों में भी विरोध तेज होता जा रहा है. इस कारण पूर्वोत्तर के कई फ्लाइट भी रद्द हो गई है. CAB को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जहां पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को शांति और परेशान नहीं होने की अपील की, वहीं अब लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला किया है.

चिराग़ पासवान ने सिटिज़न अमेंडमेंट बिल के विरोध पर कहा कि मुझे इस विवाद का कारण समझ नहीं आ रहा. जब नागरिकता संशोधन विधेयक में पूर्वोतर राज्यों को बाहर रखा गया और वहां CAB लागू नहीं होगा फिर भी लोग आगज़नी और हिंसा क्यों कर रहे हैं. जाहिर है इन सबके पीछे विपक्ष की भूमिका है और वह भ्रम फैला रहा है, साथ ही आगजनी व हिंसा को बढ़ा दे रहा है.

चिराग ने कहा कि गृह मंत्री की तरफ़ से जानकारी दी गई है और प्रधानमंत्री का भी ट्वीट आया है, बावजूद इसके लोगों को भड़काया जा रहा है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि समय के साथ स्थानीय लोग समझेंगे और हालात सामान्य होंगे. लोजपा अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर के ट्वीट पर सवाल टालते हुए इसे जेडीयू का अंदरूनी मामला करार दिया लेकिन उन्होंने जेडीयू के समर्थन की सराहना की और इसके लिए खुशी जाहिर की. 

बता दें पूर्वोत्तर के राज्यों खासतौर से असम में विधेयक का विरोध हो रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. जिसके बाद कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य में जारी अशांति को देखते हुए कई एयरलाइंस ने अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री ने असम के लोगों से शांति की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और खूबसूरत संस्कृति को छीन नहीं सकता है. यह आगे बढ़ता और फलता-फूलता रहेगा. उन्होंने कहा कि वह असम के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने से उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

Share This Article