सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ठंड बढ़ गई है.रात के तापमान में तेजी से हो रहे गिरावट के साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. नए साल से पहले ठंड अपनी चरम पर होगी. तीन दिनों के बाद मौसम सामान्य होने के साथ कनकनी में वृद्धि के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक कोहरे की मोटी चादर में प्रदेश लिपटा रहेगा. प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा.
राजधानी पटना समेत राज्य भर में उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.आर्द्रता बढ़ने से कोहरे का प्रकोप बना रहेगा.गुरुवार को पटना व पूर्णिया जिले में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. प्रदेश के अन्य जिलों में घाना कोहरा छाया रहा. गुरुवार को पटना में कोहरे के कारण दौ सौ मीटर व पूर्णिया में 150 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. कोहरे के कारण विमान, रेल व बस सेवाएं चरमरा गईं. राजधानी समेत प्रदेश के 11 जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई है. 7.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया.
कड़ाके वाली ठंड के आगमन के साथ ही गया का न्यूनतम तापमान अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम है. गुरुवार की सुबह आठ बजे तक सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पहुंची, क्योंकि आसमान में धुंध का असर दिख रहा था. मानपुर कृषि केंद्र के मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दिन में थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन रात में ठंड अधिक होगी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य तापमान से छह डिग्री सेल्सियस कम था.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तीन-चार दिन के अंदर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. तेज रफ्तार सर्द हवा चलेगी, जिससे की ठिठुरन बढ़ेगी. दो से तीन डिग्री तक तापमान गिरने के आसार हैं. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 25 दिसम्बर तक के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. रात व सुबह में हल्का से मध्यम कुहासा रह सकता है. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव आने की सम्भावना नहीं है. न्यूनतम में हल्की वृद्धि के साथ 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यह सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.