City Post Live
NEWS 24x7

शिवहर के सरकारी विद्यालय में बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, 26 मार्च तक स्कूल बंद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : शिवहर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं शिवहर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ के एक सरकारी विद्यालय में कोविड -19 के जाँच क्रम में एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया हैं। जिसके बाद स्कूल और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तरियानी प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तरियानी छपरा बालक में पीएचसी तरियानी के मेडिकल टीम के द्वारा विद्यालय में कोविड -19 जाँच कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें 650 बच्चों की जाँच की गई.

इस दौरान एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ0 ओमप्रकाश ने बताया कि एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिस कारण से विद्यालय को 26 मार्च तक बंद कर दिया गया हैं। सभी शिक्षकों और शेष बचे बच्चों को कोरोना जांच करने का निर्देश भी दिया गया है। वही स्कूल को सैनिटाइज़ करने का निर्देश दिया गया हैं।

शिवहर से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.