सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के लिए लोहे की पाइप में झंडा बांधने के दौरान 3 छात्र और एक युवक 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए। इससे एक बच्चे की मौत हो गई। मृत छात्र नाथपुर गांव निवासी अनिल राम का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बताया गया है।
जानकारी अनुसार झंडोत्तोलन के दौरान लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर जाने से वहां खड़े चार बच्चे करंट लगने से झुलस गए। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। तीन अन्य का इलाज चल रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा तथा एसडीओ गोरख राम के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटा लिया। एसडीओ ने हाई वोल्टेज तार वहां से हटाने तथा मृतक के स्वजन को एक सप्ताह में मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है। घायलों में दो बच्चे और एक युवक शामिल हैं। इनमें नाथपुर निवासी ददन राम का आठ साल का बेटा कृष्णा कुमार, लाल जी राम का 15 साल का बेटा इंद्रजीत कुमार और सुरेमन राम का बेटा परमेश्वर राम शामिल हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सा चल रही है। डॉक्टरों ने इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।