मोदी के दौरा को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
सिटी पोस्ट लाइव, पलामू/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने मेदिनीनगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा का जायजा लिया। बाद में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की व आवश्यक निर्देश दिया। मेदिनीनगर शहर की ओर आने वाले बड़े व छोटी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जांच में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश एसपी पालमू ने दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को बिहार के रास्ते पालमू आएंगे। प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट पर सेना के विमान से आएंगे। गया से सेना के चौपर से पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। यहीं पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया जा रहा है। पलामू की सभी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी से सभी पर नज़र रखी जा रही है। ज़िला प्रशासन द्वारा डिजिटल आई कार्ड जारी किया गया है। आई कार्ड के बिना कार्यक्रम स्थल तक जाने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। पलामू में कार्यरत सभी वैसे मीडियाकर्मी जिनके पास वैध प्रेस कार्ड है, उन्हीं लोगों के प्रशासन द्वारा फोटो लिए गए हैं और गेट पास प्रशासन द्वारा निर्गत किये जाने की कार्यवाई की जा रही है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री का पलामू भ्रमण दो बार हो चुका है। पहली बार लोकसभा चुनाव को संबोधित करने इसी चियांकी हवाई अड्डा पर आये थे। 5 किलोमीटर तक सिर्फ व्यक्तियों की भीड़ ही दिखाई दे रही थी। इस बार 5 जनवरी को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 5 को पूरा हवाईअड्डा सील रहेगा। वैसे भी हवाई अड्डा के किनारे बाउंडरी किये जाने से अधिकारी सुरक्षा में सहूलियत महसूस कर रहे हैं । प्रधानमंत्री इस दौरे में पलामू की जनता के लिए विशेष घोषणा कर सौगात दे सकते हैं ।