मुख्यमंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मेल सर्वर का लोकेशन नीदरलैंड

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है । पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का के मेल पर धमकी दिया गया है। इस बार के मेल सर्वर का लोकेशन जांच में नीदरलैंड का बताया जा रहा है। इस मामले में साइबर थाना रांची में मंगलवार को प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे पहले बीते 8 जुलाई को भी दो मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो आप को जान से मार देंगे। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं साइबर थाना रांची में 13 जुलाई को इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
साइबर थाना और सीआईडी अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अब तक धमकी देने वाले तक जांच एजेंसी नहीं पहुंच पाई है। क्योंकि मेल का सर्वर स्विट्जरलैंड और जर्मनी का है। जो विभिन्न देशों के मेल होने के कारण मामले में पुलिस की ओर से इंटरपोल की भी मदद ली जा सकती है। वहां से डिटेल मिलने के बाद ही धमकी देने वाले तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल सकती है। धमकी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईडी ने साइबर थाना प्रभारी सुमित कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है दोनों मेल से धमकी देने के एड्रेस की जांच की जा रही है। पुलिस धमकी देने वाले की पहचान करने में भी जुटी है। इससे पूर्व भी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी जान से मारने की धमकी मिली थी इस तरह से उन्हें भी धमकी भरे मेल मिले थे। तब इस मामले में उत्तराखंड से एक कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी हुई थी। गिरिडीह जिले के एक सिरफिरे युवक ने भी राजभवन ,मुख्यमंत्री आवास उड़ाने की धमकी पूर्व में दी थी। जिसका पुलिस ने खुलासा किया था।

Share This Article