मुख्यमंत्री ने अमर शहीद पांडेय गणपत राय को दी श्रद्धांजलि

City Post Live

रांची : 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायक शहीद पांडेय गणपत राय शहादत दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची स्थित शहीद स्मारक में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणपत राय का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। आने वाली पीढ़ी के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह करने वाले अमर वीर शहीद पाण्डेय गणपत राय के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।

Share This Article