मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, बहुत से जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जून के महीने में ही बाढ़ आने से सभी हैरान हैं. वैसे तो हर साल बिहार बाढ़ की मार झेलता है. लेकिन, इस बार मानसून के पहले आने से अत्यधिक वर्षा हुई जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई. बिहार के 10 से भी अधिक जिले बाढ़ प्रभावित हैं. समय से पहले आये बाढ़ के कारण ना जाने कितने पुल टूटे, कितनी सड़के दो हिस्सों में बट गई.

वहीं, आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया और मधेपुरा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. वहीं, दिल्ली से आंख का इलाज करवाकर लौटने के बाद उन्होंने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर समेत अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

उन्होने तब कहा था कि, मैं हैरान हूं बाढ़ की ऐसी स्तिथि को देखकर. जून के महीने में बाढ़ आना बिहार के लिए अचम्भित बात है. इतना पहले इस तरह की हालत शायद बहुत पहले हुआ होगा. वहीं, विपक्ष पार्टी लगातार बिहार सरकार को घेरने का काम कर रही है. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि बाढ़ में राहत के नाम पर घोटालो का सिलसिला जारी है.

Share This Article