गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने सुनी फरियदियों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का आश्वासन 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, गोरखपुर: विभिन्न कार्यों के सिलसिले में गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरक्षपीठ परिसर में फरियादियो की समस्याओं का संज्ञान लिया। वहीं, शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।  मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को राप्ती तट के किनारे दिव्य घाटों का लोकार्पण और दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सुबह अपने गुरू गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना करने, मंदिर परिसर के भ्रमण के दौरान गौशाला में व्यतीत करने के बाद मुख्यमंत्री हिंदू सेवाश्रम पहुंचे। वहां एक-एक फरियादी उनसे मिले और समस्याएं बताईं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को समाधान का भरोसा दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से योी ने कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र है, उनसे संबंधित विभाग के जिम्मेदार लोगों को भेज कर तुरंत कार्रवाई करें। मंदिर में अपनी समस्या लेकर पहुंची दिव्यांग महिला को न्याय का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी समस्या का जल्द ही निवारण हो जाएगा। वहीं, एक छोटे कद की महिला आशा ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्या बताई। बड़हलगंज की आशा को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने उसे आवास दिलाने को कहा।
TAGGED:
Share This Article