सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुद्वारा, गुरू के बाग स्थित परिसर में नवनिर्मित पटना साहिब भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यहां के व्यवस्थापकों से विमर्श कर लें और जो भी आवश्यकता हो इनकी मदद करें।
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार, पूर्व मंत्री – सह – विधायक नंद किशोर यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस०के० सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।