मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल अपने एक साल के कार्यकाल का देंगे ब्यौरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 29 दिसंबर को गठबंधन सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यवासियों को अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अपराह्न 12.30बजे सु शुरू होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने के साथ ही झारखंड वासियों को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण किसानों की कर्जमाफी शुरुआत, 15 नयी योजनाओं की लॉचिंग और विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण होगा। रांची के अलावा राज्य के सभी जिलों में सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला स्तरीय समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम स्थल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रांची के मोरहाबादी मैदान से जुड़े रहेंगे। विभिन्न जिलों में कई मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।

सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा पर जश्न की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मुख्य समारोह स्थल में भव्य स्टेज बनाया गया है और सोशल डिस्टेसिंग के साथ अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। समारोह स्थल के आसपास सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लगाये गये है। मुख्य समारोह में लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन होगा, वहीं करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली योजनाओं का शिलान्यास भी होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसानों को कर्ज माफी, 15लाख परिवारों को हरा राशन कार्ड, धोती-साड़ी व लूंगी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। मौके पर विभिन्न विभागों में होने वाली नियुक्तियों को लेकर नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जाएगा।

एक वर्ष पर होने वाले राजकीय समारोह को लेकर राजधानी रांची में आज रात से ही यातायात मार्ग में बदलाव कर दिया गया है, जबकि समारोह स्थल के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 10 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 120 दरोगा और 1000 अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है। रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा खुद सारी तैयारियों की मॉनिटरिंग में आज दिन भर जुटे रहे।

Share This Article