मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा शिक्षा में नये रंग डालने की कोशिश सराहनीय
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के डुमरी प्रखंड स्थित गुलीडाडी गांव में रहने वाले शिक्षक परमेश्वर यादव को अपना सलाम भेजा है। शिक्षा में नये रंग डालने की कोशिश कर रहे परमेश्वर यादव के अनोखे अंदाज की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की है। सोरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रतिभावान शिक्षकों की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें ढूंढकर पटल पर लाने की। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षक आगे आयेंगे तो हमारा झारखण्ड और यहां के बच्चे जरूर आगे बढ़ेंगे।
स्थानीय भाषा में गीत गाकर अंग्रेजी की शिक्षा
परमेश्वर बच्चों को एबीसीडी 26 अक्षर, 26सो अक्षर एलफाबेट होवे रे, नुनू रे पांचे गो भोवेल ए ई आई ओ यू बाकी सब कोन्सोनेंट होवे रे, गाने के माध्यम से अंग्रेजी और अंग्रेजी ग्रामर की शिक्षा दे रहें हैं। किसी भी काम को करने का तरीका अगर दिलचस्प हो तो बच्चे स्वतः आकर्षित हो जाते हैं। यही कर रहें हैं परमेश्वर यादव। उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा देने का अंदाज अचानक सुर्खियों में आ गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों को स्थानीय भाषा में गीत गाकर अंग्रेजी पढ़ाने का वीडियो चर्चा में बना हुआ।