सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है और हर एक पंचायतों में धारा 144 और आचार संहिता क़ानून लागू है. मगर हर एक प्रत्याशी आचार संहिता क़ानून को ताख पर रखे हुए हैं और क़ानून को उल्लंघन करने में जुटे हुए हैं. एक मुखिया प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिला ही नहीं और अपना चुनाव चिन्ह लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. एक पंचायत के मुखिया मोहम्मद अहमद के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग और आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करने में लगे हुए है.
दरअसल, मामला मधुबनी जिले का है जहां के कलुआही प्रखण्ड स्थित पुरसौलिया पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल तो करवा लिया था लेक़िन, आचार संहिता का उल्लंघन उस समय देखने को मिला, जब उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के चुनाव चिन्ह मोती माला छाप लगाकर सोशल मीडिया में अपना प्रचार प्रसार किया है. बता दें कि, मोहम्मद अहमद नाम के मुखिया प्रत्याशी का फोटो सहित और मोती माला का चुनाव चिन्ह लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
इस बात की भनक दूसरे मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद अख्तर अंसारी को लगा और उसने निवार्चन पदाधिकारी से शिकायत किया है. जब एक मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद अख़्तर अंसारी ने हमारे संवाददाता को देखा तो उनसे शिकायतें की और फिर जानकारी दिया. उसके बाद जब मोहम्मद अहमद से संपर्क किया और फिर उनसे सवाल करने पर ही कुछ बताया. वहीं, उसके बाद जब कलुआही के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी से सम्पर्क किया तो वे भी कुछ बताने से कतराते रहे हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट