मुख्य अपर सचिव आमिर सुबहानी कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव के दफ्तर में भी कोरोना की एंट्री

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। इससे पहले बिहार के कई जिलों के डीएम कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बिहार के मुख्य सचिव के दफ्तर में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। आज कोरोना संक्रमितों की एक नई लिस्ट सामने आई है. जिसमें कुल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसी नए अपडेट में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का आमिर सुबहानी का भी नाम है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

विभाग की ओर से जो नई लिस्ट सामने आई है, उसमें पटना जिले के 4 और गोपालगंज जिले के 11 लोगों का नाम शामिल है. वहीं दूसरी तरफ मुख्य सचिव कार्यालय के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद उनके सेल में हड़कंप मच गया है. दरअसल आज बिहार के मुख्य सचिवालय में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए खास तौर पर जांच की व्यवस्था की गयी थी. सचिवालय में रैपिड किट के जरिये कर्मचारियों की जांच की गयी. मुख्य सचिव कार्यालय के कुल 33 कर्मचारियों की जांच की गयी. इनमें से पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Share This Article