‘जीवन के लिए चार्टेड प्लेन, जल के लिए दिल्ली, हरियाली के लिए विदेश जाते हैं तेजस्वी’

City Post Live - Desk

‘जीवन के लिए चार्टेड प्लेन, जल के लिए दिल्ली, हरियाली के लिए विदेश जाते हैं तेजस्वी’

सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार आज से जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं और उनकी इस यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस यात्रा पर हमला बोला तो इस पर जेडीयू ने भी तेजस्वी यादव को करारा जवाब दे दिया है। जदयू नेता निखिल मंडल में सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी को करारा जवाब देते हुए कहा है बिहारवासियों को जंगलराज से मुक्त करा सुशासन लाने वाले का नाम है नीतीश कुमार।

सड़क,बिजली,पानी,अस्पताल,स्कूल स्थापित करने वाले का नाम है नीतीश कुमार। वैसे आपको बिहार के जल जीवन हरयाली से क्या मतलब, जल के लिए आप दिल्ली, जीवन के लिए चार्टेड प्लेन और हरियाली के लिए विदेश चले जाते है..!!इससे पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के जल,जीवन और हरियाली यात्रा को लेकर ट्वीट किया था बिहारवासियों के जीवन में ख़ौफ, अपराध, लूट, रिश्वतखोरी, गरीबी व दुखों की बाढ़ और युवाओं के जीवन में ख़ुशियों एवं नौकरियों का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश जी जल-जीवन हरियाली यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे है। नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?

Share This Article