सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है. जिसके बाद बिहार में काफी कुछ नियंत्रण में आ गया है. हालांकि, संक्रमण का खतरा अब तक पूरी तरह से टला नहीं है. इस बीच छपरा जिले से खबर सामने आई है जहां, जेल में बंद कैदियों के लिए उनके परिजनों से मिलने के लिए ई-मुलाकात की व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के जरिये कैदियों के परिजन उनसे उनसे विडियो कॉल के जरिये घर बैठे ही मिल सकते हैं.
बता दें कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए आदेश जारी किया गया था कि, कैदी अब अपने परिजनों से नहीं मिल सकते हैं. परिजनों को उनसे मिलने पर कोरोना के खतरे को देखते हुए रोक लगा दी गयी थी. वहीं, इसे मद्देनजर रखते हुए इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इससे कैदियों के परिजनों से मिलने की समस्या भी डोर हो गयी है. इतना ही नहीं यह पूरी बातचीत वैध तरीके से की जा रही है.
इसके बारे में अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा का कहना है कि, https://eprisons.nic.in/public/myvisitRegistration.aspx पर जाकर सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद jitsi meet वीडियो कांफ्रेंसिंग एप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा दिए गए समय पर वीडियो कॉल के जरिए जेल में बंद कैदी बात कर सकेंगे. बता दें कि, कैदियों के परिजन काफी दिनों से उनसे नहीं मिल रहे थे. वहीं, अब इस व्यवस्था के बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी.