सिटी पोस्ट लाइव: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बिहार में अब राजनीति का रंग लेने लगा है. जब से पप्पू यादव ने सारण में राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस प्रकरण का खुलासा किया है, तब से इस सरकार द्वारा लगातार लापरवाही और महामारी की अनदेखी आम लोगों को खलने लगी है. बिहार में पूरी तरह सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं खोखली साबित हो रही है. ऐसे में लगातार जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा दुर्व्यवस्था पर किए जा रहे हमले सरकार को सकते में डाल दिया है.
आज पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा अपने-अपने घरों से एक दिवसीय सांकेतिक धरना के माध्यम से सरकार की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ धरना दी गई, जिसमें खुलकर सरकार को खोखली व्यवस्था पर जन अधिकार पार्टी ने हमला किया. बिहार के गया में भी मानपुर स्थित जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने अपने आवास पर एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोलै. उन्होंने कहा कि, सरकार अब भी नहीं चेती तो जल्द ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के गाइडलाइन का मजबूरन उल्लंघन करते हुए पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट