आपदा को भी अवसर में बदलते हुए संस्थागत भ्रष्टाचार से गर्दा-गर्दा कर रखे हैं.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति पूरीतरह से कोरोना पर केन्द्रित हो गई है.विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण, ईलाज में अव्यवस्था और जांच की धीमी रफ़्तार को लेकर घेरने में जुटा है.एकबार फिर आज तेजस्वी यादव ने  सरकार की बदइंतजामी पर  सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.सोमवार को तेजस्वी ट्वीट किया है- नीतीश जी का अद्भुत कोरोना प्रबंधन देखिए और जात-पात से मिश्रित कथित विज्ञापनी सुशासन का जय- जयकारा करिए.15 वर्ष में 57 सत्यापित घोटालों का कारनामा करने वाले ये ऐसे पेशेवर सुशासनी भ्रष्टाचारी है कि आपदा को भी अवसर में बदलते हुए संस्थागत भ्रष्टाचार से गर्दा-गर्दा कर रखे हैं.

बिहार में कोरोना काल के शुरू से ही तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार को घेर रहे हैं. प्रवासियों की बिहार वापसी का मुद्दा हो या फिर बिहार में बने क्वारेंटीन सेंटर की बदहाल हालात को लेकर तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप कोरोना से लड़ने में जुटे हुए हैं. केन्द्रीय टीम भी बिहार पहुंची हुई है.केन्द्रीय टीम ने कोरोना जांच की रफ़्तार और रिपोर्ट आने में हो रही देर को लेकर चिंता जताई है.केन्द्रीय टीम द्वारा सरकार की व्यवस्था पर असंतोष जताए जाने के बाद नीतीश सरकार की मुश्किल और भी बढ़ गई है.

Share This Article