Covishield Vaccination Schedule में बदलाव, 28 दिन बाद ले सकेंगे दूसरी डोज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश को कोरोना के तीसरी खतरनाक लहर से बचाने के लिए फुल स्पीड पर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) चल रहा है. टीकाकरण को तेज करने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. पहले कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा रही थी लेकिन बाद में यह समय 12 हफ्ते तक बढ़ा दिया गया. लेकिन इसमें फिर बदलाव किया गया है, हालांकि यह बदलाव सभी के लिए नहीं बल्कि सिर्फ विदेश जाने वालों के लिए किया गया है.

विदेश जानेवाले कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी डोज को 28 दिन के बाद ले सकते हैं. पढ़ाई के लिए बाहर जाने वाले छात्र, विदेश में नौकरी-पेशा, ओलंपिक के लिए जाने वाले लोग- ऐसे लोगों को विदेश जाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होता है. ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन 28 दिनों के बाद हो सकेगा. जो लोग इन कैटेगरी में आते हैं और उन्हें विदेश जाना है तो वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे. जैसे ओलंपिक में जाने का लेटर, नौकरी से जुड़े दस्तावेज, पढ़ाई के लिए जा रहे छात्रों को भी जरूरी कागज दिखाने होंगे. ये कागज दिखाने के बाद आसानी से दूसरी डोज भी मिल सकेगी.

जब कोविशील्ड की दोनों डोज मिल जाएंगी तो इसके बाद पासपोर्ट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अटैच किया जाएगा ताकि विदेश में कोई दिक्कत न आए. इस बाबत राज्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इन तीन कैटेगरी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं.

Share This Article