फिर थाने पहुंचा ऐश्वर्या-लालू परिवार का विवाद, चंद्रिका राय ने राबड़ी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

City Post Live - Desk

फिर थाने पहुंचा ऐश्वर्या-लालू परिवार का विवाद, चंद्रिका राय ने राबड़ी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार और ऐश्वर्या राय परिवार के बीच का विवाद एक बार फिर थाने पहुंच गया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला पहले से कोर्ट में है। पिछले दिनों जब इन दो परिवारों का फैमिली ड्रामा एक बार फिर सामने आया। ऐश्वर्या राय के परिवार ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। बाद में राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया और अब एक बार फिर यह पूरा विवाद थाने पहुंच गया है। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाए अपने केस में चंद्रिका राय ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके सिक्यूरिटी ऑफिसर को आरोपी बनाया गया है.

थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद तेजप्रताप यादव के ससुर चंन्द्रिका राय ने लालू परिवार द्वारा उनकी बेटी ऐश्वर्या राय को शादी में दिए गए सामान पर कहा कि हमने ये समान नही मांगे थे. सिर्फ ऐश्वर्या का मोबाइल, पासपोर्ट और कागजात मांगे थे. इन सारे सामनो का मुझे क्या करना है.उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पर मुझे शर्म आती है. उन्होंने लालू परिवार के सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के आरोप पर नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि क्या ऐसे मामलों पर किसी लोकप्रियता होगी?

बता दें कि गुरुवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले में नया मोड़ तब आ गया जब राबड़ी देवी ने बहू ऐश्‍वर्या राय के सामान को चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया. हालांकि 2 पिकअप वैन से भेेजे गए सामान को चंद्रिका राय ने सामान लेने इनकार कर दिया था.इसके बाद चंद्रिका राय के आवास के बाहर गाडियां खड़ी रहीं और चंद्रिका राय ने शास्त्रीनगर पुलिस को बुलवाया और पुलिस को सामान जब्त करने का अनुरोध किया. इस मामले में लालू परिवार की ओर से कहा गया कि ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय की मांग पर ही ऐश्वर्या का सामान भिजवाया गया.

Share This Article