सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर की गई विवादित टिपण्णी को लेकर देश भर में राजनीतिक घमाशान मचा हुआ है.साधू संतों के साथ साथ अब रामचरित मानस के अस्तित्व पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को विश्व हिंदू परिषद ने गंभीरता से लिया है.विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डा. आरएन सिंह ने शिक्षा मंत्री बयान वापस लेने और हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की है.पद्मश्री डा. आरएन सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपना बयान वापस ले अन्यथा विश्व हिंदू परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा.
आरएन सिंह ने कहा कि बार-बार एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए प्रभु राम और रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ एवं संघ परिवार पर बयानबाजी उचित नहीं है.RJD नेता ऐसा करने से बाज आए नहीं तो हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगी.उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को रामचरिमानस को पढ़ने की आवश्यकता है. रामचरितमानस को सही ढंग से पढ़े बगैर चंद्रशेखर राम और राम के चरित्र को नहीं समझ पाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि के न्यासी एवं विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने कहा कि अधम का अर्थ नीच होता है जो कि अपने कर्मों से होता है चाहे वो किसी जाति का हो, प्रभु श्रीराम तो सभी के प्रभु हैं उन्हें जाति से ना जोड़ा जाए.
शुक्रवार को बजरंग दल ने आयकर चौराहे पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला जलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री को प्रदेशव्यापी काले झंडे दिखाने को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है.प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, पटना महानगर मंत्री गौरव अग्रवाल, अखिलेश सुमन (प्रचार विभाग) एवं गौरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.