किसने बोला नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर अपने फेसबुक पोस्ट से चर्चा में आ गए हैं. कभी डांस कर रही बार-गर्ल्स के ठुमके लगाने वाले श्याम बहादुर सिंह अब फेसबुक के जरिए सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. इस बार श्याम बहादुर ने जहां भर-भरकर सीएम नीतीश की तारीफ कर रहे हैं तो वहीँ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साध रहे हैं. उनके नाम से चल रहे फेसबुक पर श्याम बहादुर का एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार न तो गजनी की गाय है न ही बकरी का मेमना है। नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज है। जो खूनी बाघ और बकरी दोनों को एक ही घाट पर पानी पिलाने पर मजबूर कर देता है। नीतीश उसी चंद्रगुप्त की परंपरा का वाहक है जो हर बार सेल्यूक्स को पराजित करता है।
नीतीश की लाठी से न गजनी को उसकी अम्मा बचायेगी और न ही शुंगवंशी की तलवार काम आएगी। नीतीश ने सालों तक बिहार में संघियों की नाक में नथिया पहनाकर बुद्धिज्म की धून पर कत्थक कराया है। शताब्दियों से दबे बुद्धिज्म को आरएसएस की काट में खड़ा करने का काम किया है।
चिंता मत करिये, नीतीश की लाठी सिर्फ़ शरीर पर ही नहीं पड़ती है, बल्कि दिमाग की बती भी खोल देती है। मगध के प्रत्येक निरंकुश धनानंदों का अंत भी चंद्रगुप्त के वंशजों ने ही किया है। आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश ने अब गाँव-गाँव में सड़क के किनारे वाले खेलने-पलने वाले को राज करना सीखा दिया है। नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शूंगवंशी का, नीतीश ने सदियों से दबे-कुचले हजारों सिपहसालारों की फौज खड़ी कर दी है जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हमलों को निष्प्रभावी कर देगी।