चमकी बुखार का कहर जारी, 5 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, 9 की जा चुकी है अब तक जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है तो वहीं, दूसरी तरफ एईएस का कहर भी खत्म नहीं हो रहा. राज्य में अब तक इस बीमारी से करीब 9 की जान जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के उत्तरी इलाकों में इसका काफी प्रकोप है. बता करें ताजा घटना की तो इस बिमारी के कारण एक 5 वर्षीय बच्ची को 16 जुलाई को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था जिसकी मौत हो गयी है

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले जिन 6 संदिग्ध AES पीड़ित बच्चों को  पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था उनमें से 2 में इस बीमारी की पुष्टि हुई है जबकि 4 बच्चों की रिपोर्ट आनी अभी तक बाकी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में अब तक इस बीमारी से पूरे42 बच्चे बीमार हो चुके हैं. वहीं, इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ गोपालशंकर सहनी ने लोगों को बच्चों का ख़ासा ध्यान रखने की बात कही है.

उनका कहना है कि, मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में बच्चे बीमार हो रहे हैं और उनका खास ध्यान रखने की ज़रुरत है. साथ ही उन्होंने बच्चों में किसी भी बीमार के लक्षण को दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है.

Share This Article