केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-मुलायम सिंह सबसे सीनियर नेता

City Post Live - Desk

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-मुलायम सिंह सबसे सीनियर नेता

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. चिटफंड घोटाले मामले पर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चौकीदार के डर से ही सारे चोर इक्कठे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता सत्ता के लिए नहीं बल्कि घोटाले को बचाने के लिए बेचैन हैं. उन्होंने 25 लाख लोगों का पैसा लूटा और खाया है, लेकिन इस मामले की सीबीआई जांच होगी और दोषी जेल भी जाएंगे.

वहीँ सपा नेता मुलायम सिंह के बयान को लेकर गिरिराज ने कहा कि सदन के अंदर मुलायम सिंह सबसे सीनियर नेता हैं. उन्होंने राजनीति के कई दशक देखे हैं. वो सच्चाई के साथ मतदाता की नब्ज को पहचानते हुए बोले हैं इसलिए उन्होंने पीएम के साथ-साथ हम सभी को भी आशीर्वाद दिया है. मालूम हो कि बुधवार को लोकसभा में सपा नेता मुलायम सिंह ने अपने बयान से समूचे विपक्ष को सकते में डाल दिया था.

बताते चलें समाजवादी पार्टी के संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी. संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन सपा सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सारे माननीय सदस्य जीत कर दोबारा आएं. प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर चले हैं. आप फिर प्रधानमंत्री बनें यही हमारी कामना है.

TAGGED:
Share This Article