बिहार के IAS-IPS अधिकारियों की हो सकती है जम्मू-कश्मीर में तैनाती .
सिटी पोस्ट लाइव ; केंद्र सरकार बिहार के कई तेज तर्रार IAS –IPS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दो केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में कर सकती है. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से बिहार में पदस्थापित IAS-IPS अधिकारियों के बारे में विस्तृत ब्यौरा माँगा है.सूत्रों के अनुसार दो केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का गठन किया गया है. इन जगहों नए पद सृजित होंगे और यहां इन अधिकारियों में से कुछ पदों पर बिहार के अधिकारियों की तैनाती की जा सकती है.
हालांकि अभीतक बिहार सरकार का कोई अधिकारी आधिकारिकतौर पर ये बताने को तैयार नहीं है कि बिहार के अधिकारियों का ब्यौरा केंद्र सरकार ने क्यों माँगा है. गौरतलब है कि ये पहला मौका है जब केंद्र ने इस तरह की जानकारी राज्य सरकार से मांगी है. सभी जानकारी एक सप्ताह के अन्दर देने का केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है.
केंद्र की ये गोपनीय चिट्ठी प्रशासनिक और पुलिस महकमे के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. केंद्र सरकार ने बिहार के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का ब्योरा राज्य सरकार से मांगा है. बताया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य के सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों के बारे विस्त्रीर ब्यौरा यानी कौन कहाँ किस पद पर तैनात है उपलब्ध कराने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिवालय को एक सप्ताह में ब्योरा देने का निर्देश दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने बिहार में प्रमुख पदों पर बैठे तमाम नेताओं और अधिकारियों का डिटेल्स इसलिए माँगा है ताकि जरुरत पड़ने पर वह सीधे उनसे संपर्क कर सके.लेकिन पूर्व सांसद पप्पू यादव इसे किसी और नजरिये से देख रहे हैं. उनका कहना है कि अब बिहार में केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी कर रही है.उसी तैयारी के लिए ये कवायद की जा रही है.