केन्द्र सरकार लालू यादव ने लगाया छठ व्रतियों को ठगने का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार में राजनीति जारी है.देश के अन्य प्रदेशों से बिहार आने वाले लोगों को रेल में होने वाली असुविधा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद याद ने केंन्द्र सरकार पर हमला बोला है.लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि छठ पर्व पर भी केंद्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा. राजधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है. ट्रेनों में कुव्यवस्था और गंदगी का साम्राज्य है.

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हवाई यात्रा में मनमाना किराया वसूली का भी आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा-बड़का झुट्ठा पार्टी की पोल खुल गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री कह रहे हैं-हवाई चप्पल पहन कर जो घूमता है, वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वादा के विपरीत केंद्र सरकार ने बिहार के लोगों के साथ छल किया है. लोक आस्था के इस विश्वविख्यात पर्व के अवसर पर भाड़ा के नाम पर बिहार के लोगों के साथ लूट हो रही है.

सिंह ने अपने ट्वीट में दरभंगा के एक यात्री मनोज कुमार श्रीवास्तव का वीडियो भी शेयर किया है. यात्री का कहना था कि दिल्ली से दरभंगा के हवाई टिकट के एवज में उससे 17 हजार रुपये लिए गए. इतना ही नहीं, तीन महीने के एक बच्चे का किराया अलग यात्री के रूप में लिया गया. बच्चे के टिकट के लिए भी उन्होंने भुगतान किया.

Share This Article