कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी दे केंद्र सरकार : भागवत शर्मा
सिटी पोस्ट लाइव : 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के निजी आवास पे उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या जिहादियों के द्वारा कर दी गई है, सवर्ण सेना के राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने बताया कि पूर्व में बिजनौर के आतंकवादी संगठन के द्वारा प्रेस वार्ता करके यह घोषणा की गई थी कि कमलेश तिवारी का गला रेतकर हत्या करने वालो को हम 51 लाख रुपये देंगे।
भागवत शर्मा ने बताया कि कमलेश तिवारी हिन्दू धर्म के राष्ट्रीय प्रचारक थे इनकी निर्मम हत्या हृदयविदारक घटना है हम केंद्र सरकार से यह माँग करते हैं कि इनके हत्या के साजिश रचने वाले सभी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके फाँसी की सजा दी जाए।
भागवत शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी कमलेश तिवारी अपनी सुरक्षा की माँग करते रहें हैं लेकिन सरकार ने हमेशा इनकी माँगो को दबाकर रखा।
भागवत शर्मा ने बताया कि आतंकवादियों के द्वारा फोन करके एवं व्हाट्सएप पे संदेश भेजकर यह सूचना दी गयी है कि एक महीना के अंदर हम विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमृतांशु वत्स राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम विट्ठल की हत्या करेंगे।
हम केंद्र सरकार से यह माँग करतें हैं कि जल्द से जल्द हिन्दू धर्म के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा सहित इन सभी लोगों को को Z प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए, पूर्व में सैकड़ो बार उपदेश राणा को आतंकवादियों के द्वारा फोन करके एवं व्हाट्सएप पे संदेश भेजकर धमकी दी गयी है.
देश के कई राज्यो में FiR भी दर्ज है, कई बार केंद्र सरकार से सुरक्षा की माँग की गई है लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सोई है अगर जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो हम पूरे भारत को बंद करेंगे। भागवत शर्मा ने बताया कि देश की कई राज्यों में चर्चित हिन्दू प्रचारकों की चुन चुनकर हत्या की जा रही है फिर भी केंद्र सरकार मौन धारण किये हुए है।