मौसम विभाग का अलर्ट, गुरुवार और शुक्रवार को पटना समेत मध्य बिहार में फिर होगी बारिश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत मध्य बिहार के कई शहरों के लोगों के लिए बुरी खबर है. पहले से ही बाढ़ की त्रासदी झेल रहे बिहार राजधानी पटना समेत बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गुरुवार और शुक्रवार को फिर से बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. मौसम विभाग के अनुसार काल-परसों ईन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है.
गौरतलब है राजधानी पटना समेत ये तमाम शहर पिछले पांच ड़ों से बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. राजधानी पटना के एक दर्जन से ज्यादा ईलाकों में अभी भी चार फीट से ज्यादा पानी लगा हुआ है. राजेन्द्रम नगर, बहादुरपुर ,बाज़ार समिति, कदमकुवां और दानापुर से लेकर पाटलिपुत्र स्टेशन से सटे कई ईलाकों में अभी भी बहुत जल जमाव है. लोग पांच दिनों से घरों में कैद हैं.राजेंद्र नगर में NDRF और SDRF की टीम लगातार बचाव –राहत कार्य में लगी हुई हैं लेकिन कई ऐसे ईलाके हैं, जहाँ अबतक कोई राहत नहीं पहुंची है. ऐसे में मौसम विभाग की इस चेतावनी ने लोगों की नींद उड़ा दी है.
गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव ने बुधवार को जो रियलिटी चेक किया है, उसके दौरान कई बड़े राज खुलकर सामने आये हैं.पाटलिपुत्र ईलाके का संप हाउस चालू है .आज सुबह से तेज रफ़्तार से पानी की निकासी हो रही है. लेकिन सिटी पोस्ट की टीम ने अंटा घात संप हाउस का जब औचक निरिक्षण किया तो उसे बंद पाया. संप हाउस के संचालक का कहना था कि उसके संप हाउस की क्षमता हर सेकंड में पांच सौ लीटर पानी निकालने की है लेकिन शहर के ड्रेनेज सिस्टम जाम होने की वजह से शंप हाउस तक पानी पहुँच ही नहीं पा रहा है.
सिटी पोस्ट लाइव की टीम कदमकुवां दिनकर गोलंबर पर स्थित शंप हाउस भी पहुंची. वहां का संप हाउस पानी में डूब गया था. आज उसे पानी से मुक्त करा लिया गया है. आज शाम तक संप हाउस काम करने लगेगा. जाहिर है पटना शहर से पानी की निकासी नहीं होने की वजह ड्रेनेज सिस्टम का फेल हो जाना है. कई पंम्प हाउस का डूब जाना और काम नहीं करना है. अब धीरे धीरे सारे संप हाउस चालू होने लगे हैं.