बिहार के चार नक्सल प्राभावित ईलाकों के लिए केंद्र से मिला बिहार को पॅकेज

City Post Live

इस राशि से बिहार के नक्सल प्रवित पिछड़े ईलाकों में ख़ास विकास और कल्याणकारी योजनायें शुरू की जायेगीं. योजना एवं विकास विभाग के अनुसार  इस राशि से क्रियान्वित होने वाली योजनाएं गृह विभाग की देखरेख में संचालित होंगी.अभीतक केंद्र सरकार ने केवल चार जिलों को ही विशेष उग्रवाद प्रभावित माना है.

सिटी पोस्ट लाईव: जिन ईलाकों में विकास कार्य कम होने के कारण नक्सल का ज्यादा प्रभाव है,उन ईलाकों में विकास कार्य तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को 20142 लाख रुपए की विशेष सहायता उपलब्ध कराया है. इस राशि से बिहार के नक्सल प्रवित पिछड़े ईलाकों में ख़ास विकास और कल्याणकारी योजनायें शुरू की जायेगीं. योजना एवं विकास विभाग के अनुसार  इस राशि से क्रियान्वित होने वाली योजनाएं गृह विभाग की देखरेख में संचालित होंगी.गौरतलब  है कि बिहार में सिर्फ चार जिलों को सबसे ज्यादा उग्रवाद प्राभावित माना है.

नक्सल प्रभावित जिलों में केंद्र सरकार की योजना के तहत सड़क निर्माण की योजनाएं संचालित होती है. इसके लिए अलग से राशि आवंटित होती हैं.। पिछले दिनों इस मद में राशि आवंटित भी हुई थी.नक्सल  प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण की योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है.केंद्र सरकार ने यह सहायता राशि इसीलिए उपलब्ध कराई है ताकि सड़क के अलावा भी दूसरी विकास योजनाओं को लागू किया जा सके.

योजना एवं विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार अत्यधिक वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए लंबी अवधि बाद इस तरह से विशेष सहायता मिली है. आमतौर पर जो जिले एसआरई श्रेणी में हैं उनके लिए सहायता मिलती रही है.

Share This Article