मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की पड़ताल पहुंची शमशान घाट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड मामले की जांच अब शमशान घाट तक पहुँच गई है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज जेसीवी लेकर सिकन्दरपुर के शमशान घाट में खुदाई करने पहुँच गई. शमशान घाट की खुदाई के दौरान नरकंकाल वरामद हुआ है. इस नरकंकाल से अहम सुराग जांच एजेंसी के हाथ लगने की संभावना है. मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के अधिकारी सिकन्दरपुर के शमशान घाट में खुदाई के दौरान वरामद नरकंकाल के बारे में मीडिया से कोई जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस नरकंकाल की जांच के लिए नमूने जुटा रही है.
बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में गिरफ्तार ब्रजेश ठाकुर के गाड़ी चालक विजय के निशानदेही पर ही ये खुदाई हो रही है. सीबीआई की एक टीम श्मसान घाट में ये खुदाई करवा रही है. खुदाई से मिले नरकंकाल को सीबीआई ने कब्जे में लिया है और उसे जांच के लिये भेजने की तैयारी में है. मौके पर सीबीआई की टीम के साथ-साथ ब्रजेश की गाड़ी का चालक विजय भी है मौजूद है.बताया जा रहा है कि बालिका गृह में लड़कियों की हत्या के बाद उन्हें दफनाने की जानकारी बालिका गृह की लड़कियों ने ही दी थी. इसके बाद सीबीआई को रिमांड अवधि में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बालिका गृह में लड़कियों की हत्या के बाद उन्हें दफनाने की जानकारी बालिका गृह की लड़कियों ने ही दी थी. मुजफ्फरपुर पुलिस ने बालिका गृह के अन्दर भी खुदाई की थी. लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. लेकिन अब सीबीआई की टीम शमशान घाट तक पहुँच गई है. ऐसा माना जा रहा है कि सीबाई को अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के दौरान कई अहम् जानकारियाँ मिली हैं .उन जानकारियों के सत्यापन के सिलसिले में ही सीबीआई ने शमशान घाट की खुदाई कर एक नरकंकाल निकाला..
बता दें सितंबर में ही कोर्ट ने चार आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ा दी थी. अदालत ने हाल ही में गिरफ्तार की गईं बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी सहित मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी गुड्डू कुमार, विजय कुमार तिवारी और संतोष कुमार चारों आरोपियों की रिमांड 28 सितंबर तक लिए बढ़ा दी थी.इनसे पूछताछ के दौरान अहम् जानकारियाँ मिलने की सूचना है.
यह भी पढ़ें – पांच दिन से अगवा बैंक मेनेजर जयवर्धन की हो गई है हत्या, तिलैया डैम से शव वरामद