इस बार कुछ तरह से पटना के गांधी मैदान में मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इसबार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर साल की ताराग पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में कोई भव्य समारोह का आयोजन नहीं होगा और ना ही आम लोग वहां मौजूद नहीं रहेगें. मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेगें लेकिन विभागों द्वारा झांकियां नहीं निकाली जायेगीं. पर इस साल 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम पर भी कोरोना का असर साफ दिखेगा. सीएम पटना में ध्वजारोहण तो करेंगे पर इस दौरान मैदान में ना तो आमजनों की भीड़ होगी और न ही झांकियां निकाली जाएंगी.

कार्यक्रम में आर्मी, SSB, CRPF जवानों का परेड होगा. लेकिन NCC और स्काउट की टुकड़ी परेड में शामिल नहीं होगी. पटना में होने वाले इस भव्य समारोह में हर साल दूसरे राज्यों के पुलिस बलों को आमंत्रण दिया जाता रहा है पर इस साल किसी को भी आमंत्रण नहीं दिया जाएगा.कैबिनेट विभाग के विशेष सचिव मिथलेश कुमार ने सभी विभागों के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, और जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी किया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कहा गया है कि पहले जितने भी लोगों को आमंत्रण दिया जाता था उसके एक चौथाई या छठे भाग के लोगों को ही बुलाया जाएगा. कार्यक्रम में सिर्फ VVIP और प्रशासन के बड़े अधिकारी ही शामिल होंगे. सभी को ई-कार्ड के जरिये शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा. गांधी मैदान में प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

कोरोना को देखते हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम में आमजनों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. आमलोग वर्चुअल मोड में ये कार्यक्रम देख सकते हैं. इसके लिए फेसबुक लाइव, वेबकास्ट किया जाएगा ताकि लोग घरों से सुरक्षित ही झंडोतोलन का कार्यक्रम देख सकेगें. गौरतलब है  कि बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण फिलहाल 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है जिसके आगे भी बढ़ाए जाने की आशंका जताई जा रही है. उम्मीद है कि लॉकडाउन 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

Share This Article