पटना ZOO में मनाइए नया साल, अभी करा लीजिये एडवांस बुकिंग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : साल 2023 का सबको बेसब्री से इंतज़ार है.पुराने साल की विदाई और नये साल के स्वागत की तैयारियां हर तरफ चल रही हैं. वैसे तो अब पटना में नया साल मनाने के लिए कई शानदार पार्क हैं.लेकिन कोई भी पटना चिड़िया घर का मुकाबला नहीं कर सकता.ज्यादातर लोग चिड़िया घर में जानवरों-पक्षियों के साथ नए साल का पहला दिन बिताना चाहते हैं.नए साल पर पटना जू में सैकड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके लिए जू में अभी से ही काफी सारी तैयारियां हो रही है.

नए साल में चिड़िया घर में जश्न मनाने के लिए अभी से बुकिंग शुरू है.पटना जू में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. 1 जनवरी को टिकट का दाम भी बढ़ा दिया जाएगा. वयस्क के लिए 50 रुपए और बच्चों के लिए 25 रुपए टिकट का दाम रखा गया है. नए साल को आने वाले विजिटर्स गेट संख्या 1 और 2 से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

नए साल को लेकर पटना जू को सजाया जा रहा है. इसके लिए साफ-सफाई भी की जा रही है. , गमलों को भी पेंट किया जा रहा है. लोगों को आकर्षित करने के लिए नए-नए फूल भी लगाए जा रहे हैं. जू के अंदर चलने वाली व्हीकल नए साल पर बंद रहेगी. लोगों को पैदल ही जू का भ्रमण करना होगा.एक जनवरी को फील्ड में छोड़े जाएंगे टाइगर के चार बच्चे.जिन्हें देखने का आनंद लोग उठा पायेगें.लेकिन कोई भी व्यक्ति जानवरों और पक्षियों को परेशान नहीं कर सकता.

Share This Article