तमिलनाडु : सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी थी सवार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं. इस हादसे में CDS बिपिन रावत की पत्नी की मौत हो गई है. बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में सेना के वरिष्ठ अफसरों के होने की सूचना है.  इसमें  14 लोग सवार थे. इस हादसे में अब तक कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आई है. दिल्ली से सुलूर जा रहा था भारतीय वायुसेना का यह हेलिकाप्टर। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब सेना का खास Mi-17 सीरीज का प्लेन क्रैश हुआ हो.

पिछले महीने ही Mi-17 अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इससे पहले भी कई घटनाएं हुई हैं और उनमें भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Mi-17 V5 भारतीय वायुसेना का काफी ताकतवर हेलिकाप्टर माना जाता है। इसमें दो इंजन है और देश की बड़ी शख्सियत इस हेलिकाप्टर का इस्तेमाल करते रहे हैं, यहां तक कि प्रधानमंत्रियों द्वारा भी इसको इस्तेमाल में लिया जाता रहा है। हेलिकाप्टर Mi-17 V5 आधुनिक तकनीकों से लैस होता है। यह हेलिकाप्टर वायु सेना के कई महत्वपूर्ण अभियानों का हिस्सा भी रहा है.

बता दें, हादसे के बाद हैलीकॉप्टर में आग लग गई. हादसा इतना जोरदार था कि पूरा हैलीकॉप्टर जलकर राख में तब्दील हो गया है. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे के बाद सेना क्रैश की जांच करने की बात कह रही है.

Share This Article