सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर पहले सूचना दी गई थी कि यह परीक्षा एक चरण में होगी, लेकिन बोर्ड ने इसे बदलकर दो चरणों में करने का ऐलान किया तो अभ्यर्थी भड़क उठे। ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर तृस्तरीय कर देने के विरोध एवं पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने भगवानपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इससे करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेलवे के वरीय पदाधिकारी कमांडेंट सोनपुर श्रीनिवास राव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर, एसडीपीओ सदर राघव दयाल आदि पदाधिकारी पहुंचे और छात्रों को बातचीत कर हटाया।
वहीं नवादा में भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर रोड़ेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने उग्र छात्रों को मौके से खदेड़ा। इसके अलावा बक्सर में भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया। बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पटना-वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई और दो ट्रेनें स्टेशन पर खड़ीं रही। इटाढ़ी गुमटी पर भी एक ट्रेन खड़ी थी। मौके पर प्रशासन के अधिकारी चौकसी कर रहे हैं।
नालंदा में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा में नियमों में परिवर्तन करके रिजल्ट जारी किया जाता है । जिसके कारण मेधावी छात्रों का रिजल्ट नहीं हो पाता है। बोर्ड जो भी नियम जारी करे वह परीक्षा के पूर्व अभ्यर्थियों को बता दे ताकि हम लोग उसी तरह से तैयारी करें। इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है । जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है ।