सिटीपोस्टलाइव: सीबीएसई 12वीं के परिणाम आ चुके हैं। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 499 मार्क्स के साथ टॉप किया है तो वहीँ सीबीएसई 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में पटना के नोट्रेड्रम स्कूल की संजना ने टॉप किया है. संजना को 96.4 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. आपको बता दें कि पटना जोन में 399 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस जोन में सीबीएसई से संबद्ध 686 विद्यालय हैं. परीक्षा में पटना जोन में 87 दिव्यांग भी परीक्षा में शामिल हुए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट :
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाईये. यहां पर 12th बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक कीजिये .फिर 12th बोर्ड रिजल्ट 2018 की लिंक पर क्लिक करें. अपने एडमिट कार्ड पर दी गई सारी डिटेल्स दें.अब दिल थाम लीजिये.आपका रिजल्ट सामने है.12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुए थे, जिसमें 11,86,306 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल देश में 4,138 और अन्य देशों में 71 सेंटर बनाए गए थे. इस साल बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बोर्ड ने हमेशा इससे इनकार किया. हालांकि, बाद में 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक की खबरों को बोर्ड ने माना. बोर्ड ने ये पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया, जिसका काफी विरोध हुआ. इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का मैथ्स का पेपर दोबारा करने का फैसला टाल दिया, लेकिन इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को दुबारा हुआ.