सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ गया है, बेटियों ने मारी है बाजी, 88.7 प्रतिशत छात्राएं पास

City Post Live - Desk

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ गया है, बेटियों ने मारी है बाजी, 88.7 प्रतिशत छात्राएं पास

सिटी पोस्ट लाइवः सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आ गया है। इस परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने बताया कि पास हुए विद्यार्थियों में 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3ः ट्रांसजेंडर पास हुए.

वहीं इस बार हंशिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. उन दोनों को 500 में से 499 नंबर आए हैं. हंसिका डीपीएस गाजियाबाद, तो वहीं करिश्मा मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं.बिहार की बात करें तो बिहार से कुल 71 हजार 911 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल हुए थे.

बिहार में सीबीएसई की ये परीक्षा 210 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बिहार के भी बच्चों ने अच्छे मार्क्स हासिल किए हैं. पटना के लोयला स्कूल के सार्थक वत्स को 97.4 फीसदी मार्क्स मिले हैं. पटना के ही डीएवी, बोर्ड कॉलोनी के अरमान को 96.8 प्रतिशत मार्क्स आर्ट्स स्ट्रीम में में मिला है वहीं डीएवी बोर्ड कॉलोनी की पंखुड़ी को कॉमर्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं.

Share This Article