सीबीआई मंजू वर्मा के पीए और सहायक निर्देशिका को पूछताछ के लिए ले गई आपने साथ

City Post Live - Desk

सीबीआई मंजू वर्मा के पीए और सहायक निर्देशिका को पूछताछ के लिए ले गई आपने साथ

सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह से ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के आवास से जा चुकी है. लेकिन जाते-जाते अपने साथ मंजू वर्मा के P.A  अमरेश कुमार अमर और समाज कल्याण विभाग की सहायक निर्देशिका पूनम कुमारी को आपने साथ ले गयी है. बता दें मुजफ्फरपुर बालिका गृह  रेप कांड मामले में सीबीआई लगातार मंजू वर्मा के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही थी. जिस से कयास लगाये जा रहे थे कि इस मामले में मंजू वर्मा की गिरफ्तारी हो सकती है. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिलहाल इस मामले में मंजू वर्मा को राहत मिली है. लेकिन उनके P. A और समाज कल्याण विभाग की सहायक निर्देशिका को पूछताछ के लिए ले गई है.

सीबीआई टीम द्वारा इस संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मंजू वर्मा पर सीबीआई की दबिश और बढ़ जायेगी. हो सकता है कि पीए से पूछताछ के बाद कुछ और राज सामने आयें. हालांकि कई घंटों तक सीबीआई ने मंजू वर्मा से भी पूछताछ की है, लेकिन अबतक कोई भी बात सामने नहीं आई है. बता दें कि मंजू वर्मा के सात ठिकानों पर सीबीआई रेड में उनके बेगूसराय के घर से कई दस्तावेज जब्त की गई है. टीम द्वारा चार-पांच डायरी, जमीन के कई कागजात, फोटो एल्बम, सीडी कैसेट, चेक बुक, पासबुक, कई साइज के फोटो समेत कुल 10 समान तथा कुछ कागजात अपने साथ ले गई है. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई फाइलों को भी खंगाला तथा उसमें से कुछ महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गई.

सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के ससुराल बेगूसराय में भी उनके पति की खोज में छापेमारी की है. लेकिन वहां भी पति चंदेश्वर वर्मा नहीं मिले हैं. सूत्रों के अनुसार मंजू वर्मा ने सीबीआई को भरोसा दिलाया है कि उनके पति बहुत जल्द ही पूछताछ के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा का नाम आने के बाद मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था. पूरे मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है. जांच के क्रम में ही सीबीआई के द्वारा आज मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी की गई.

Share This Article