सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में बीते दिन छात्रा गायत्री की सड़क दुर्घटना में मौत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आक्रोशपूर्ण आंदोलन शेखपुरा टाउन थाना से लेकर समाहरणालय तक किया गया था. समाहरणालय पर आंदोलन कर रहे छात्रों ने जमकर बवाल भी किया था. इसी मामले में आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठी डंडे भी खूब चले. मामले में 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
निजी मुचलके पर पांचों को बीती रात करीब 9:30 बजे छोड़ा गया. एसपी ने इस संबंध में बताया है कि, सभी छात्रों को हिदायत देकर निजी मुचलके पर छोड़ा गया है. अगर आगे से कोई भी ऐसी गतिविधि इनके द्वारा पाई जाती है तो इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तिलक मांझी पूर्व महासचिव रोहित कुमार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और शेखपूरा टाउन थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, आंदोलनकारियों पर लाठी बरसाना तो चलिए कुछ हद तक सही भी है और हमने सह भी लिया लेकिन थाने पर ले जाकर थानाध्यक्ष बिनोद राम के द्वारा अवाभिप के पूर्व महासचिव की बेरहमी से पिटाई की गई.
यह पुलिसिया मानसिकता को बेहतर तरीके से दर्शाती है. इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तिलकामांझी पूर्व महासचिव रोहित कुमार के द्वारा न्यायालय में थाना अध्यक्ष विनोद राम के विरुद्ध थाना में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और उनके विरुद्ध न्यायलय में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अब यह देखना लाजिमी होगा कि प्रशासन इस मामले में न्याय संगत किस निगाह से इस मसले को देखती है और छात्र हित के लिए क्या बेहतर कदम उठाती है. बहरहाल, छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना के बाद जिले में पुलिस की काफी मानहानि भी हुई है और अवाभिप के कार्यकर्ता थानाध्यक्ष के निलंबन का मांग कर रहे है.
शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.