सिटी पोस्ट LIVE – पटना में अपराध का सिलसिला कम होने का नाम नही ले रहा है अपराधी बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दे रहे है ,कभी लुट तो कभी चोरी ,खून खराबा पूरा बिहार अपराधमेय होते जा रहा है पटना में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग बहनों ने बताया कि मुंह में पिस्टल डाल कर उन्हें धमकाया गया। दोनों बहनें छोड़ देने की मिन्नतें करती रहीं, लेकिन 3 घंटों तक उनके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया। फुलवारी शरीफ में वारदात सोमवार देर रात को हुई है। दरिंदगी के बाद आरोपियों ने कहा कि हमारा नाम विशाल और रॉकी (घर का नाम) है, जाओ, जिसे जो कहना है कह दूं, जो करना है कर लो। जैसे-तैसे लड़कियां भाग कर रात 11 बजे थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना है कि वो इन दोनों बहनों को पहले से जानता है, दोनों शादी के लिए दबाव बना रही थी और जब उसने शादी करने से मना किया तो लड़की ने थाने में जाकर दुष्कर्म की झूठी FIR दर्ज करा दी। दोनों बहनें झूठ बोल रही हैं।
परिजनों का कहना है कि दो नाबालिग बहनें सोमवार की देर रात अपने घर के बगल के खेत में शौच करने गए थी। इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार हथियार लेकर दो युवक वहां पहुंचे और दोनों बहनों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने दोनों बहनों को हथियार के बल पर रात भर खेत में दुष्कर्म किया। दोनों बहनों ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो पिस्तौल दोनों के मुंह में डालकर हत्या कर देने की धमकी दे डाली। डर के मारे दोनों बहने चुप रहीं।