सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम जहां एक तरफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब जहरीली शराब से पीने से मौत होने का मामला भी तूल पकड़ने लगा है. वहीं अब शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में घिरती जा रही है. वहीं इस मामले में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक मांग रख दी है.
उन्होंने कहा कि, जिन जिलों में शराब की वजह से लोगों की मौत हो रही है वहां के एसपी और स्थानीय पुलिस के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही हम का कहना है कि, पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत से सूबे में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. मांझी ने पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उनमें भी कहुफ़ बना रहे.
बता दें कि, बिहार में शराबबंदी लागू है फिर भी इसकी तस्करी जारी है और यह कैसे हो रही है. यह सोचने वाली बात है. बता दें कि, इससे पहले वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी शराबबंदी को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि, शराबबंदी के कारण बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से सफल नहीं हुआ. राज्य में 7000 करोड़ रुपये सालाना नुकसान के बाद भी यह कानून लागू है.