सुपौल में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला आया सामने, हालत गंभीर
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सुपौल जिले से दहेज का एक मामला सामने आया है। दहेज को लेकर महिला को जिंदा जला देने का यह मामला सुपौल जिले के सोनाली गांव का है। बुरी तरह जलने के बाद भी महिला की जान बच गयी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का नाम शर्मिष्ठा कुमारी है. वह सहरसा जिला निवासी संतोष कुमार झा की बेटी है. उसकी शादी 22 फरवरी 2017 को सोनाली गांव निवासी एसएसबी के कांस्टेबल विकास कुमार झा के साथ हुई थी. परिवार वालों ने दहेज देकर बेटी शर्मिष्ठा की शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर शर्मिष्ठा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. अंत में दहेज लोभियों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर शर्मिष्ठा को जिंदा जलाने का प्रयास किया.
गंभीर रूप से झुलसी शर्मिष्ठा का पटना सिटी के अगम कुंआ स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक है. वह लगभग 80% जल चुकी है. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टर लगातार उसकी जान बचाने की कवायद में जुटे हैं. वहीं, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं. परिजनों की सूचना पर स्थानीय अगम कुंआ पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है.