संकट में पूर्व CM उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, PSA के तहत दर्ज हुआ मुकदमा.
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. मुख्यमंत्री के खिलाफ पीएसए के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है. पिछले साल पांच अगस्त को हिरासत में लिए गए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ 6 फरवरी बृहस्पतिवार को कड़े जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक बशीर अहमद वीरी और पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी शामिल हैं. उनकी छह महीने की एहतियाती हिरासत 6 फरवरी को खत्म हो रही थी.जाहिर है अब मुक़दमा दर्ज हो जाने के बाद ईन नेताओं की परेशानी बढ़ जायेगी.