मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी पर दर्ज मुकदमे वापस 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: पंजाब जेल में बंद यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व​ डिप्टी एसपी शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश अदालत ने दिए हैं। डिप्टी एसपी ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने न्यायालय के आदेश की कॉपी पोस्ट करके बताया है कि उनके खिलाफ सभी मुकदमे वापस ले लिए गए हैं।
वर्ष 2004 में लगाया था पोटा 
फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूर्व डिप्टी एसपी ने लिखा है कि वर्ष 2004 में जब मैंने माफिया मुख्तार अंसारी पर एलएमजी केस में पोटा लगाया तो मुख्तार को बचाने के लिए तत्कालीन सरकार ने उन पर केस खत्म करने का दबाव बनाया। जिसे न मानने पर उन्हें डिप्टी एसपी पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। इस घटना के कुछ माह बाद ही तत्कालीन सरकार के इशारे पर वाराणसी जनपद में आपराधिक मुकदमा लिखा गया और मुझे जेल में डाल दिया गया। जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो उस मुकदमे को प्राथमिकता के साथ वापस लेने का आदेश पारित किया गया, जिसे सीजेएम न्यायालय ने छह मार्च, 2021 को स्वीकृति प्रदान की गई। न्यायालय के आदेश की नकल आज ही प्राप्त हुई। मैं और मेरा परिवार योगी जी की इस सहृदयता का आजीवन ऋणी रहेगा। संघर्ष के दौरान मेरा साथ देने वाले सभी शुभेक्षुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
Share This Article